Tuesday, May 7th, 2024

27 जुलाई से आरजीपीवी लेगा आनलाइन एग्जाम, 21 अगस्त को मिलेगी रिजल्ट

यूजीसी के आदेश पर आरजीपीवी ने शुरू की एग्जाम की तैयारी
भोपाल   
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय चार अगस्त से बीई, बीफार्मा, एमसीए सहित अन्य कोर्स के अंतिम सेमेस्टर की थ्यौरी एग्जाम आनलाइन लेगा। परीक्षा में करीब 36 हजार विद्यार्थियों को शामिल होना है। ये परीक्षा दो-दो घंटे की आयोजित होगी। आनलाइन परीक्षाएं नहीं देने वाले विद्यार्थी कोरोना संक्रमण की स्थिति सामान्य होने पर आफलाइन एग्जाम में शामिल होकर डिग्री पूरी कर पाएंगे।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने एग्जाम अंतिम वर्ष की सभी परीक्षा सितंबर तक कराने का आदेश जारी कर दिया है। ये परीक्षाएं विवि और कालेजों को आनलाइन, आफलाइन और आनलाइन के साथ आफलाइन कराने को कहा है। इसके चलते आरजीपीवी ने बीई, बीफार्मा, एमसीए सहित अन्य कोर्स के अंतिम सेमेस्टर की थ्यौरी और प्रायोगिक परीक्षाओं का कार्यक्रम तैयार कर लिया है। मंगलवार को कुलपति सुनील कुमार गुप्ता ने बैठक बुलाकर परीक्षाओं का कार्यक्रम तैयार करा लिया है। थ्यौरी परीक्षाएं चार से13 अगस्त तक चलेंगे। वहीं प्रैक्टिकल 27 जुलाई से शुरू होंगे। दोनों परीक्षाएं आनलाइन होंंगी।

21 अगस्त को जारी होग रिजल्ट
आरजीपीवी 36 हजार विद्यार्थियों की परीक्षाएं लेने के बाद उनके रिजल्ट 21 अगस्त तक जारी करेगा। इससे विद्यार्थी एमटेक, एमफार्मा में आसानी से प्रवेश ले पाएंगे। क्योंकि रिजल्ट जारी होने के बाद तकनीकी शिक्षा विभाग प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू कर सकता है। वहीं डिग्री मिलने पर प्लेसमेंट मिलने पर विद्यार्थी कंपनियों में पहुंचकर अपनी उपस्थित दर्ज करा पाएंगे।

डिप्लोमा की परीक्षाएं भी हो सकती हैं आनलाइन
आरजीपीवी डिप्लोमा इंजीनियरिंग और फार्मेसी के अंतिम वर्ष की परीक्षाओं का संशोधित कार्यक्रम जारी करेगा। हालांकि डिप्लोमा इंजीनियरिंग की परीक्षाएं छह और 17 जुलाई से फार्मेसी डिप्लोमा की द्वितीय व अंतिम वर्ष की परीक्षाओं शुरू होना थी, जो स्थगित कर दी गई थीं।

दो दो घंटे की परीक्षाएं दो पालियों में होगी
आरजीपीवी 36 हजार विद्यार्थियों की आनलाइन परीक्षाएं दो-दो घंटे में लेगा। एक दिन में दो पालियों में परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी। उनका कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है, जो जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।

Source : mp education

संबंधित ख़बरें

आपकी राय

7 + 3 =

पाठको की राय